शिमला: राजधानी शिमला के प्रतिष्टित ऑकलैंड स्कूल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. स्कूल कैंपस में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे 16 वर्षीय दसवीं कक्षा के छात्र दक्ष की अचानक से बास्केटबॉल प्रैक्टिस करते समय मौत हो गई.
छात्र स्कूल की बास्केटबॉल टीम के अन्य छात्रों के साथ ही स्कूल परिसर के बास्केटबॉल कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था की अचानक से छात्र दक्ष की सांस रुकने लगी.
दक्ष खेल को बीच में छोड़कर वहीं ग्राउंड पर बैठ गया ओर आराम करने लगा ओर देखते ही देखते ग्राउंड पर गिर गया. इतने में की उसके साथी छात्र कुछ समझ पाते दक्ष बेहोश ओर बेसुध हो कर जमीन पर गिरा था. दक्ष की हालत देख कर दोस्तों ने शोर मचाया ओर उसके अभिभावकों को इसकी सूचना दी.
देर न करते हुए छात्र को स्कूल के बाहर से गुजर रही गाड़ी में उसी हालत में आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यहां अस्पताल में छात्र का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, जिन अभिभावकों ने सुबह अपने लाडले को स्कूल में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के लिए भेजा था उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका बेटा इस तरह से उन्हें छोड़कर इस दुनिया से रुखसत हो गया.
स्कूल प्रिंसिपल के साथ ही छात्र के माता पिता भी आईजीएमसी पहुंचे. अपने बच्चे को याद कर माता पिता रोते रहे और उनकी आँखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. दक्ष का अतिंम संस्कार भी यही शिमला में किया गया. जहां उसके दोस्त भी उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनकी आंखें भी नम थीं और दिल में बस इसी बात का मलाल था कि उन्हें कुछ समझ आता और कुछ समय मिलता उस से पहले ही उनका दोस्त उन्हें छोड़कर चला गया.