हमीरपुर: एचपीटीयू ने छात्रों को फर्स्ट ईयर में फीस दर कम करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दूसरे साल भी फीस कम नहीं की गई. ऐसे में गरीब छात्रों ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार और राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए फीस कम करने की मांग उठाई है.
HPTU की महंगी पढ़ाई छात्रों पर पड़ रही भारी, आश्वासन के बाद नहीं की फीस में कमी
गरीब छात्रों ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार और राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए फीस कम करने की मांग उठाई है. विद्यार्थियों का कहना है कि वो इतनी भारी-भरकम फीस नहीं दे सकते हैं.
छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि उनके पाठ्यक्रम की सालाना फीस फिजिक्स व पर्यावरण, विज्ञान में लगभग 77 हजार है, जिसे कम करने का आश्वासन पिछले साल विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया था. छात्रों ने राज्यपाल से उनके पाठ्यक्रम में 15 से 30 हजार के करीब फीस कम करवाने की मांग उठाई है.
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का कहना है कि वो इतनी भारी-भरकम फीस नहीं दे सकते हैं, जिसके चलते उन्होंने सरकारी विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि अगर इतनी अधिक फीस देनी थी, तो वो किसी निजी कॉलेज से पढ़ाई कर सकते थे.