शिमला: मंडी संसदीय क्षेत्र रामपुर में वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच में रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचाया गया. रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 150 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे, जहां पर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा.
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचाई गई EVM, 23 मई को ही खोली जाएंगी मशीनें
मतदान पूरा होने के बाद दूरदराज के पोलिंग बूथों से रामपुर मुख्यालय के लिए ईवीएम मशीनें लाई गई, जिन्हें पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया.
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 69.93 रहा. मतदान पूरा होने के बाद दूरदराज के पोलिंग बूथों से रामपुर मुख्यालय के लिए ईवीएम मशीनें लाई गई, जिन्हें पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. इसके बाद इन्हें 23 मई को ही खोला जाएगा और तब तक इन मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान रविवार को पूरा हो गया. इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान कुल 64.18 फीसदी वोट डाले गए. वहीं हिमाचल में इस बार रिकार्डतोड़ वोटिंग हुई. इस साल हिमाचल में मतदाताओं ने इतिहास रचते हुए 71.42 प्रतिशत मतदान किया जो प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक है.