शिमलाःअगर इसी प्रकार प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में सख्ती लागू हो सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में एक-दो स्थानों से बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यदि लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रफ्तार इसी प्रकार बढ़ती रही, तो आने वाले कुछ दिनों में शक्ति अपनानी पड़ेगी.
प्रदेश भर में भरे गए 6255 सैंपल
मंगलवार को प्रदेश में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 20 लोग ठीक भी हुए हैं. मंगलावार को प्रदेश भर में 6255 सैंपल भरे गए. प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 437 है. कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश भर में 983 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.
अपनाई जा सकती है सख्ती
पिछले दिनों धर्मशाला में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई थी मोनेस्ट्री में बौद्ध भिक्षु के पॉजिटिव आने से यह बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. साथ ही आवाजाही पर रोक भी लगा दी थी. इसके अलावा आईजीएमसी शिमला के सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में भी कोरोना संक्रमण के मामले आए थे.
इसके बाद इस क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद अब प्रशासन भी सख्त हो गया है. यदि मामलों में इसी प्रकार बढ़ोतरी होती गई, तो आने वाले दिनों में प्रदेश में सख्ती अपनाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-पालमपुर में बनेगा शिप एंड गोट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस