शिमलाःनवरात्राें के दाैरान जहां एक ओर प्रशासन ने मंदिर खाेलकर श्रद्धालुओं के लिए राहत दी है. वहीं, चढ़ावे में राेक लगाकर मंदिराें के बाहर दुकानें लगाने वाले काराेबारियाें के लिए आफत खड़ी कर दी है. अब न ताे लाेग उनसे प्रसाद ले रहे हैं और न ही चुन्नी व नारियल. ऐसे में जिन काराेबारियाें का पूरा काराेबार नवरात्राें में ही हाेता था, उनके लिए परेशानी खड़ी हाे गई है.
काराेबारियों को बड़ा नुकसान
नवरात्राें से पहले कई काराेबारी हजाराें रुपए का सामान लाए थे, लेकिन अब वह बिकेगा नहीं क्याेंकि प्रशासन के आदेशाें के बाद काराेबारियाें से सामान काेई नहीं ले रहा है. मंगलवार काे पहले नवरात्रे के दिन मंदिराें के बाहर बैठे काराेबारियाें का कामकाज बिलकुल ठप रहा. एक साल से मंदिर बंद थे. पिछले दाे नवरात्राें में भी मंदिर बंद हाेने के कारण उनका कामकाज ठप रहा.