शिमलाः शिमला शहर में वेंडर एक्ट 2014 को लागू करने को लेकर तहबाजारियों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कालीबाड़ी हॉल में तहबाजारी यूनियन की ओर से शनिवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया. तहबाजारी यूनियन नगर निगम शिमला के खिलाफ लगातार प्रदर्शन भी कर रही है और वेंडर एक्ट 2014 को जल्द से जल्द लागू करने की मांग कर रहे हैं.
यूनियन का आरोप है कि नगर निगम काफी समय से तहबाजरियों को आई कार्ड जारी करने का आश्वासन दे रहा है, लेकिन न तो तहबाजारियों को बसाया जा रहा है और न ही उन्हें आई कार्ड दिया जा रहा है.
यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र बिटू ने कहा कि 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने तहबाजारियों को बसाने के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर निगम बसाने की जगह उन्हें उजाड़ने का काम कर रही है. पिछले पांच साल से वेंडर एक्ट को लागू तक नहीं किया गया और न ही वेंडर जोन चिन्हित किए गए हैं.