हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश-प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की कैसी है रणनीति - सीएम जयराम ठाकुर

कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. ये जानना बेहद जरूरी है आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं

By

Published : Jun 8, 2021, 10:36 PM IST

शिमला: कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. मंगलवारको पिछले 24 घंटों में 596नए मामले सामने आए हैं और 1,155मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. सोमवारको 18 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 96 हजार 351 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 86 हजार 033 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 6,983है.

प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही मौत के आंकड़ों में गिरावट आने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 14 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू के बीच पर्यटन कारोबारियों को प्रदेश सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिली.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,888 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 294 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में मंगलवारको (8जून) को 45 से 60 वर्ष के 3,308लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 48लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,158लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 209लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,73,019लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,624लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,32,852लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,972लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

विशेष उद्देश्यों से विदेश जाने वालों को 28 से 84 दिनों में दी जाएगी दूसरी खुराक

विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब शिक्षा, रोजगार के उद्देश्य से या टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारत के दल के हिस्से के रूप में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण की दूसरी खुराक प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं. एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाया जा रहा है और यह डीसीजीआई द्वारा अनुमोदित है और आपातकालीन उपयोग के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों में से एक है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रबंधन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) की सिफारिश के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगाने के बाद 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर ( 84 दिन के बाद) दूसरी खुराक लगाई जानी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है और वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए निर्धारित 84 दिन के समय से पहले ही जिनका शिक्षा, रोजगार या अन्य कारणों से विदेश यात्रा करना आवश्यक है उन्हें विशेष छूट प्रदान की जाएगी.

1,155 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

596नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 96 हजार 351 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 1,155कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,312 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 86 हजार 033 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,7मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 20,57,123 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल20,57,123 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,59,962लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि810लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के युवा खून में घुल रहा नशे का जहर, HC की चिंता के बावजूद नहीं थम रही सामाजिक बुराई

ABOUT THE AUTHOR

...view details