शिमला: कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवारको पिछले 24 घंटों में 656नए मामले सामने आए हैं और 1,444मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. रविवारको भी 18 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 95 हजार 755 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 84 हजार 878 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 7,555है.
प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही मौत के आंकड़ों में गिरावट आने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 14 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू के बीच पर्यटन कारोबारियों को प्रदेश सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिली.
1,444 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
656नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 95 हजार 755 पर जा पहुंचा है. सोमवारको 1,444कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,299 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 84 हजार 878 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,7मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 20,35,502 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल20,17,058लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,39,411लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि336लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.