शिमला: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हुई. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हुई. 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है. 1,97,894 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,67,95,549 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है.
वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. ये जानना बेहद जरूरी है आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.
कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ें में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही सोमवार को मौत के आंकड़ों में भारी गिरावट आई थी. मौत के आंकड़ों में गिरावट आने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि शुक्रवारको 24 घंटे में 27लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा गुरुवार से 4 अधिक है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में एक्टिव केस बेशक कम हुए हैं लेकिन प्रदेश में बंदिशें से पहले की तरह जारी रहने के आसार हैं. शनिवारको कैबिनेट मीटिंग में कोविड-19 समीक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रेजेंटेशन दी जाएगी. प्रमुख रूप से राज्य में परिवहन सेवाओं को शुरू करने पर विचार किया जाएगा. साथ में सरकार पर्यटन सेक्टर से जुड़े फैसले भी ले सकती है.
5 हजार बेड उपलब्ध
हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,691 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 294वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.
2,030 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
787नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 924 पर जा पहुंचा है. शुक्रवारको 2,030कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,244 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 80 हजार 870 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,7मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 19,86,041लोगों के कोरोना टेस्ट