शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि 18 साल से 45 साल के लोगों को सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की 73 लाख खुराक खरीदने के लिए बात की है. वहीं, दवा निर्माता कंपनी ने कहा है कि तीन से चार सप्ताह में आपूर्ति शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. साथ ही वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक से भी बात चल रही है.
राज्यपाल ने केंद्र से हिमाचल में ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने का किया आग्रह
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्द्धन से हिमाचल प्रदेश के लिए ऑक्सीजन का आवंटन 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन करने का आग्रह किया है. ताकि किसी भी प्रकार के मानवीय संकट की स्थिति पैदा न हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही केन्द्रीय मंत्रालय को ऑक्सीजन आपूर्ति की योजना के बारे में पत्र लिख चुकी है. राज्यपाल ने कहा कि सोलन जिला के बरोटीवाला स्थित इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्लांट को केवल 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है जिसकी क्षमता 125 मीट्रिक टन है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति करने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया.
हिमाचल सरकार ने 10 मई तक बढ़ाई पाबंदियां
रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने सभी पाबंदियां 10 मई तक बढ़ा दी हैं. अब सभी शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही शादियों और अन्य अनिवार्य कार्यक्रमों में अधिकतम 20 लोग ही भाग ले सकेंगे.
हिमाचल में कोरोना से 'जंग'