हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी - हिमाचल में वैक्सीनेशन

कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. राहत की बात ये है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. ये जानना बेहद जरूरी है आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं

By

Published : Jun 2, 2021, 10:44 PM IST

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ें में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही सोमवार को मौत के आंकड़ों में भारी गिरावट आई थी. मौत के आंकड़ों में गिरावट आने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि बुधवारको 24 घंटे में 29लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा मंगलवार से 9 कम है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

प्रदेश में 18 से 40 साल के लोगों के लिए प्रदेश में अभी करीब 4 हजार डोज

दरअसल प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को कोविशील्ड की डोज के लिए रिमाइंडर पत्र लिखा है. राज्य में 18 से 44 साल आयु वर्ग को लेकर वैक्सीनेशन का काम रुक गया है. सरकार के पास इस आयु वर्ग के लिए 4 हजार के करीब डोज बची है. हिमाचल में 32 लाख ऐसे लोग हैं, जिनकी आयु 18 से 44 साल के बीच में हैं.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,691 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 294वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में बुधवार को (2जून) को 45 से 60 वर्ष के 3,499को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के1,262 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 27व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के9,54,941 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,469 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,26,274 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,518 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

1,292 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

891नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 92 हजार 142 पर जा पहुंचा है. बुधवारको 1,292कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,194 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 76 हजार 949 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,8मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 19,50,718 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल19,50,718लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,56,703 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि1,873लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें:पर्यटन कारोबारियों की सरकार से मांग, हिमाचल आने के लिए RT-PCR की बाध्यता खत्म करे सरकार

ये भी पढ़ें:एप्पल स्टेट हिमाचल के सेब पर ग्लोबल वार्मिंग का असर, शिफ्ट हो रही सेब की बेल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details