शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. रोजाना बढ़ रही मरीजों की संख्या से सरकार और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने शिमला स्थित रिपन अस्पताल को एक बार फिर से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है. सरकार भी लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाए हुई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 90 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसलिए होमआइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने पर जोर देना चाहिए.
सरकार का दावा है कि हिमाचल सेनिटाइजर, पीपीई किट, मास्क की कोई कमी नहीं. पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध हैं. इसके साथ ही सरकार टेस्टिंग को बढ़ाने पर भी जोर दे रही है, ताकि संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सकेगी. 13 लाख 78 हजार 90 लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, इस दौरान कुल 75 हजार 587 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इलाज के बाद 65 हजार 947 लोग स्वस्थ हुई हैं, जबकि 1167 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 1392 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है.
हिमाचल में कोरोना से 'जंग'