शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. आलम ये है कि कोरोना के कहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने होटल बुक करने वालों पर्यटकों के लिए RTPC रिपोर्ट नेगेटिव लेना अनिवार्य कर दिया है.
कोरोना महामारी के चलते हिमाचल सरकार से केंद्र ने दूसरी खेप में भेजे 250 वेंटिलेटर वापस मांग लिए हैं. केंद्र की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन 250 वेंटिलेटर को प्रयोग न किया जाए. हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्यौहारी सीजन में अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ना भूलें.
हिमाचल में कोरोना से 'जंग'
हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 1,800 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 800 बेड ऑक्सीजन के साथ हैं जबकि 500 वेंटिलेटर हैं.
हिमाचल में वैक्सीनेशन