हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर! यहां जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार - हिमाचल में कोरोना संक्रमण

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना का कहर जारी है. आए दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

medical facility in himachal
हिमाचल में कोरोना का कहर

By

Published : Apr 14, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 9:01 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्यौहारी सीजन में अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ना भूलें.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 1475 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 800 बेड ऑक्सीजन के साथ हैं जबकि 750 वेंटिलेटर हैं.

फोटो.

हिमाचल में कोरोना संक्रमण

हिमाचल में अबतक 72,319 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें अभी प्रदेश में एक्टिव केस 6,929 है. बुधवार, 14 अप्रैल को प्रदेश में 250 लोगों ने कोरना से जंग जीती है जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 925 नए मामले आए हैं.

फोटो.

ये भी पढ़ें:सोलन में प्रदेश का पहला हाईटेक टोल प्लाजा बनकर तैयार, ट्रक ड्राइवरों के लिए बने रेस्ट रूम

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में बुधवार को 45 से 60 वर्ष के 29,765 लोगों को पहली डोज दी गई जबकि 391 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 12,610 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 2,320 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.

फोटो.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 17 मई तक स्थगित की गई बोर्ड परीक्षाएं, यूजी एग्जाम भी पोस्टपोन

Last Updated : Apr 15, 2021, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details