शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.
18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 1,07,620 खुराक प्राप्त
एनएचएम के निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने बताया कि सीरम संस्थान पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक आज हवाई मार्ग द्वारा चण्डीगढ़ पहुंच गई है, जिसे सड़क मार्ग से शिमला लाया जाएगा. निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य को प्राथमिकता वाले समूहों, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, उनके टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1,50,000 खुराक भी प्राप्त हुई है.
हिमाचल में कोरोना से 'जंग'
हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 3,346 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 1804 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 750 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं.
हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में बुधवारको 45 से 60 वर्ष के 5044 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 1669 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2076 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 5526 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 8,52,507लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 58,962 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,88,662लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि2,34,573लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.