हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला कालका रेल ट्रैक पर ना बरतें लापरवाही, घट चुके हैं कई हादसे

विश्व धरोहर शिमला कालका रेलवे ट्रैक की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. बाहरी राज्यों से आए पर्यटक इस ऐतिहासिक रेल ट्रैक पर सफर जरूर करना चाहते हैं. कई लोग इस ट्रैक पर लापरवाही के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. इनमे स्थानीय से लेकर बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी शामिल हैं. दरअसल बाहरी राज्यों से आए पर्यटक इस ट्रैक की खूबसूरती की इतने कायल हो जाते हैं कि अक्सर इस ट्रैक पर पैदल ही घूमने के लिए निकल जाते हैं. और हादसों का शिकार हो जाते हैं.

story-on-kalka-shimla-rail-track-accident
फोटो.

By

Published : Apr 13, 2021, 10:01 PM IST

शिमला: विश्व धरोहर शिमला कालका रेलवे ट्रैक की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. बाहरी राज्यों से आए पर्यटक इस ऐतिहासिक रेल ट्रैक पर सफर जरूर करना चाहते हैं. इस रेल ट्रैक से होते हुए लोग हिमाचल की खूबसूरत वादियों का दीदार करते हैं. ये ट्रैक पहाड़ों और देवदार के जंगलों के बीच से होकर निकलता है. इस ट्रैक पर कईं टनल और छोटे पुल भी हैं. कालका-शिमला ट्रेन का सफर आपकी जिंदगी के सबसे सुनहरे पलों में से एक हो सकता है. भले ही इस ट्रैक पर सफर सुहाना हो लेकिन यहां पलभर में क्या हो जाए किसी को नहीं मालूम, जी हां इस ट्रैक पर लोगों की लापरवाही से दर्जनों हादसे हो चुके हैं.

कई लोग इस ट्रैक पर लापरवाही के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. इनमे स्थानीय से लेकर बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी शामिल हैं. दरअसल बाहरी राज्यों से आए पर्यटक इस ट्रैक की खूबसूरती की इतने कायल हो जाते हैं कि अक्सर इस ट्रैक पर पैदल ही घूमने के लिए निकल जाते हैं. और हादसों का शिकार हो जाते हैं. वहीं स्थानीय लोग शॉर्ट कट के चक्कर में इस ट्रैक पर चले जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं.

वीडियो

घट चुके हैं कई हादसे

इसके अलावा कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर पार्टी और मौज मस्ती करते हुए भी देखे गए हैं. 2 साल पहले तारा देवी के समीप रेलवे ट्रैक पर छह से सात दोस्त घूमने के लिए रेलवे ट्रैक पर निकले थे. इसी दौरान एक युवक धक्का लगने से ट्रैक के नीचे जा गिरी और उसकी मौत हो गई.

हाल ही में 1 जनवरी 2021 को टनल नंबर 91 पर एक युवक कान में हेड फोन लगा कर ट्रैक से गुजर रहा था. इसी बीच युवक पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज ना सुन पाने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर पर ही मौत हो गई.

पुलिस चलाती है जागरूकता अभियान

हादसों को रोकने के लिए रेलवे पुलिस समय समय पर अभियान चलाती है. पुलिस समय समय पर गश्त करती है. लोगों को ट्रैक पर ना जाने की हिदायत देती है. इसके साथ ही लोगों को ट्रेन के दरवाजों पर खड़ा ना होने की हिदायत भी देती है.

सावधानी बरतने की जरूरत

जरूरी नहीं है कि खतरा सिर्फ खतरनाक जगहों पर ही हो. अक्सर लोग ऐसे स्थानों पर भी घटनाओं का शिकार हो जाते हैं जहां पर दुर्घटनाओं का बिल्कुल अंदेशा ही नहीं होता, क्योंकि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. हादसा कहीं भी कभी भी हो सकता है चाहे वो खूबसूरत कालका शिमला रेल ट्रैक हो या खतरनाक टेढ़े-मेढ़े रास्ते. इसलिए आप चाहे खतरनाक बीहड़ों में हों या खूबसूरत मनमोहक वादियों में हमेशा सावधान रहें सतर्क रहें और अपने साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखें,

ये भी पढ़ें: भानुपल्ली-लेह रेललाइन का कार्य जोरों पर, देहरादून निदेशालय से मिली अप्रूवल

ABOUT THE AUTHOR

...view details