रामपुरः आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान जहां कई बीमारियों की चपेट में आ रहा है वहीं, उसकी औसत उम्र भी घट रही है. आधुनिकता के इस युग में लोग अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और कई तरह के नशे व मासाहारी भोजन से घिरे हुए है.
आज हम आपको हिमाचल के रामपुर क्षेत्र के एक ऐसे बुजुर्ग से मिलाते हैं जिनकी उम्र 108 वर्ष है, लेकिन आज भी वो तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं. नाम है देवकी नंद चौहान. जन्म 23 सितंबर 1911, निवासी रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ननखरी का मंडोली गांव.
देवकी नंद अपने जमाने के मैट्रिक पास है. उन्होंने अपनी मैट्रिक लाहौर से पूरी की. एक अध्यापक के पद से रिटायर हुए देवकी नंद अभी भी 6 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं. देवकी नंद का कहना है कि वह अभी भी अपने घर से रामपुर, शिमला और चंडीगढ़ जैसे भिन्न-भिन्न स्थानों पर अकेले जाते हैं. साथ ही अपना पूरा काम स्वयं करते हैं.