हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

108 वर्ष की उम्र में भी तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं देवकी नंद, 6 भाषाओं का रखते हैं ज्ञान - लाहौर

देवकी नंद अपने जमाने के मैट्रिक पास है. एक अध्यापक के पद से रिटायर हुए देवकी नंद अभी भी 6 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं. जिनकी उम्र 108 वर्ष है, लेकिन आज भी वो तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं.

Story of 108 year old man

By

Published : Aug 7, 2019, 6:32 PM IST

रामपुरः आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान जहां कई बीमारियों की चपेट में आ रहा है वहीं, उसकी औसत उम्र भी घट रही है. आधुनिकता के इस युग में लोग अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और कई तरह के नशे व मासाहारी भोजन से घिरे हुए है.

आज हम आपको हिमाचल के रामपुर क्षेत्र के एक ऐसे बुजुर्ग से मिलाते हैं जिनकी उम्र 108 वर्ष है, लेकिन आज भी वो तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं. नाम है देवकी नंद चौहान. जन्म 23 सितंबर 1911, निवासी रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ननखरी का मंडोली गांव.

देवकी नंद चौहान

देवकी नंद अपने जमाने के मैट्रिक पास है. उन्होंने अपनी मैट्रिक लाहौर से पूरी की. एक अध्यापक के पद से रिटायर हुए देवकी नंद अभी भी 6 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं. देवकी नंद का कहना है कि वह अभी भी अपने घर से रामपुर, शिमला और चंडीगढ़ जैसे भिन्न-भिन्न स्थानों पर अकेले जाते हैं. साथ ही अपना पूरा काम स्वयं करते हैं.

108 वर्ष के देवकी नंद रामपुर बाजार और अस्पताल अकेले ही आते हैं, उनका कहना है कि यदि स्वस्थ रहना है तो हर नागरिक को शाखाहारी भोजन करना चाहिए और साफ-सुथरे वातावरण में रहना जरूरी है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि यदि हम नशे आदि का प्रयोग करते हैं तो हम अपनी जिंदगी को सीधे तौर पर खराब कर रहे हैं. हमें इस तरह के मादक पदार्थों से अपने जीवन को बचाना चाहिए तभी हम सुखी वह लंबा जीवन जी सकते हैं.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने सुषमा को दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिल हुए भावुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details