रामपुर:कोरोना महामारी ने देश भर में किसानों बागवानों की कमर तोड़ दी है. लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिलने के कारण हिमाचल प्रदेश में भी किसानों और बागवानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में स्टोन फ्रूट्स पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सरकार ने जल्द फ्रूट्स की पैकिंग व मार्केट तक पहुंचाने के लिए कदम नहीं उठाया तो बागबानों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पडे़गा.
रामपुर में स्टोन फ्रूट्स में बादाम,प्लम, निरसू, चैरी की फसल दत्तनगर, तलाई, खखरोला, रचोली, राजपूरा में होती है. अनुमान के मुताबिक 50 हजार से अधिक स्टोन फ्रूट्स पेटियां होती है.