शिमला: वैसे तो देश भर में तरह-तरह के मेले का आयोजन होता है, लेकिन देवभूमि हिमाचल का पत्थर मेला कई मायने में खास है और आज हम अद्भुत हिमाचल के इस सीरीज में इस मेले के परंपरा के बारे में बताे रहे हैं. जिला शिमला के धामी क्षेत्र में दिवाली के अगले दिन अनोखी परंपराओं वाला पत्थर मेला आज भी धूमधाम से मनाया जाता है. पत्थर मेले के इस आयोजन में हजारों लोग शामिल होते हैं.
मान्यता है कि सैकड़ों साल पहले धामी रियासत में यहां स्थित मां भीमाकाली के मंदिर में मानव बलि दी जाती थी. धामी रियासत के राजा राणा की रानी इस मानव बलि के खिलाफ थी. बलि प्रथा पर रोक लगाने के लिए रानी मंदिर के साथ लगते चबूतरे यानि चौरे पर सती हो गई थी. जिसके बाद क्षेत्र में इस परंपरा ने जन्म लिया.
लोग दो समूहों में बंट जाते हैं और एक-दूसरे पर पत्थर से वार करते हैं
परपंरा के अनुसार इलाके के लोग दो समूहों में बंट जाते हैं और एक-दूसरे पर पत्थर से वार करते हैं. इस परंपरा को निभाने के लिए होने वाले खेल को जिस जगह खेला जाता है, उसे चौरा कहा जाता है.