शिमला:आईजीएमसी में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन चोरियां हो रही है. हैरानी की बात है कि आपातकालीन वार्ड से ईसीजी मशीन ही शातिर चोरी कर ले गए थे. चोरी की वारदात से आईजीएमसी में हड़कंप मच गया था. हालांकि मशीन के चोरी करने के दो दिन बाद शातिर को पकड़ लिया और मशीन भी बरामद कर ली गई.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने पकड़ा शातिर
बताया जा रहा है कि आपातकालीन में जिस रूम में ईसीजी होते हैं, वहां पर ईसीजी करने वाला कर्मचारी किसी काम से बाहर निकल गया था. तभी शातिर वहां से मशीन को उठा कर ले गया. आईजीएमसी प्रशासन को जब मशीन के चोरी होने की सूचना दी गई तो, प्रशासन ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और शातिर चोर का पता लगाया गया.