शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अब छात्रों को शेयर बाजार का ज्ञान भी दिया जाएगा. इसके लिए छात्रों के लिए अलग से विषय के रूप में शेयर बाजार से जुड़ी भाषा उसमें निवेश की बारीकियों के बारे में पढ़ाया जाएगा. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को यह वित्तीय ज्ञान दिया जाएगा. इस कार्य को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से किया जाएगा. वित्तीय साक्षरता से जुड़ा ज्ञान छात्रों को देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इस विषय को विकल्प के रूप में वैल्यू एडेड विषय के रूप स्कूलों में शुरू किया जाएगा. प्रदेश के हर जिला के स्कूलों में सत्र 2019-20 से ही इस विषय की शुरुआत की जाएगी. इस विषय को पढ़ने में जो छात्र इच्छुक होंगे उन्हें 500 रुपये फीस देनी होगी.
प्रदेश शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर एनएसई इस विषय को पढ़ाने के लिए स्कूलों में प्रिंसिपलों सहित शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा. इसके बाद यह शिक्षक छात्रों की वर्कशॉप करवा कर उन्हें इस विषय से जुड़ा ज्ञान देंगे. शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर ही एनएसई छात्रों की परीक्षा लेगा. इस परीक्षा में रहने वाले विद्यार्थियों सहित स्कूली शिक्षक को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.