शिमला: शिमला में बस हादसा होने के बाद अब जिला प्रशासन शहर में पार्किंग की संभावनाएं तलाशने में जुट गया है. शिमला में सड़कों के किनारों से वाहनों को हटाने व आम जनता को वार्ड स्तर पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन नगर निगम क्षेत्र में स्टील स्ट्रक्चर पार्किंग का निर्माण करने जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. गुरूवार से नगर निगम अधिकारियों समेत अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर ज्वाइंट इंस्पेक्शन उप-मण्डलाधिकारी की अगुवाई में की जाएगी. वार्ड स्तर पर छोटी-छोटी 15 से 20 वाहनों को पार्क करने के लिए जगह-जगह पर स्थान चिन्हित किए जाएंगे. जिसके बाद वहां स्टील स्ट्रक्चर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ IPH सख्त, काटे 12 घरों के कनेक्शन
बुधवार को उप-मण्डलाधिकारी नीरज चंदेल ने नगर निगम पार्षदों, अधिकारियों समेत लोक निर्माण विभाग, वन विभाग व राजस्व अधिकारी तहसीलदार के साथ बैठक कर स्टील स्ट्रक्चर पार्किंग के मुद्दे पर चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश जारी किए. पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में पार्किंग की जगह तलाशने को कहा गया है.