शिमला:हिमाचल में आर्थिक संकट से घिरी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश में आय बढ़ाने की तरीके खोज रही है. आय बढ़ाने के लिए अब सरकार ने सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस महंगे कर दिए हैं. सरकार ने इनके रेंट बढ़ा दिए हैं. सर्किट हाउस में ठहरने के लिए अब 600 रुपये और रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए 500 रुपये लगेंगे. प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.
हिमाचल सरकार ने सभी सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस का रेंट बढ़ा दिया है. शिमला स्थित सर्किट हाऊस विल्ली पार्क व स्टेट गेस्ट हाउस पीटरहॉफ को छोड़कर राज्य सरकार के बाकी सर्किट हाऊस व रेस्ट हाऊस में रूम रेंट महंगे कर दिए गए हैं. सर्किट हाउस में ठहरने के लिए अब 600 रुपये लगेंगे, जबकि रेस्ट हाउस में 500 रुपए रूम रेंट होगा. हिमाचलियों को सर्किट हाउस में ठहरने के लिए प्रतिदिन 600 रुपये व रेस्ट हाउस के लिए 500 रुपये देने होंगे.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, मंत्री, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, सांसद, विधायक, निगम-बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सर्किट हाउस में 600 रुपए और रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए 500 रुपए देने होंगे. इसी तरह सरकारी अफसरों व कर्मचारियों, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, पूर्व विधायक, निगम-बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष को भी यही रेंट देना होगा. इस कैटेगरी के परिवार के सदस्यों से भी यही रेंट लिया जाएगा.