हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के रिज मैदान पर जगमगाने लगी प्रतिमाएं, सीएम सुखविंदर सिंह ने दिया था निर्देश - शिमला के रिज मैदान पर जगमगाने लगी प्रतिमाएं

राजधानी शिमला में रिज मैदान पर कई प्रतिमाओं पर लाइटें नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने चुनावों से पहले भाजपा सरकार को घेरा था. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह ने सभी प्रतिमाओं पर लाइटें लगाने के निर्देश नगर निगम को दिए थे. अब सभी प्रतिमाओं पर लाइटें लगने से रिज मैदान जगमगाने लगा है. (Statues shining on the ridge ground of Shimla)

शिमला के रिज मैदान पर जगमगाने लगी प्रतिमाएं
शिमला के रिज मैदान पर जगमगाने लगी प्रतिमाएं

By

Published : Dec 20, 2022, 9:29 AM IST

शिमला:ऐतिहासिक रिज मैदान पर महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और हिमाचल निर्माता. डॉ वाईएस परमार की प्रतिमा भी अब रात को जगमगाने लगी है. इससे पहले रिज मैदान पर केवल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर ही लाइटें लगाई गई थी, जो अंधेरे में जगमगाती नजर आती थी. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनावों के दौरान सवाल खड़ा किया था. (Statues shining on the ridge ground of Shimla)

कांग्रेस ने लगाया था अनदेखी का आरोप:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सहित हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की अनदेखी के आरोप लगाए गए थे. उस समय भी कांग्रेस ने इन नेताओं की प्रतिमाओं पर लाइटें लगाने की मांग की थी, लेकिन लाइटें नहीं लगाई गई.

सीएम सुखविंदर ने दिया था निर्देश:वहीं ,कांग्रेस के सत्ता में आते ही नगर निगम ने इन प्रतिमाओं पर भी लाइटें लगा दी, ताकि अंधेरे में भी नजर आ सके. बाकायदा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने नगर निगम को जल्द लाइट लगाने को लेकर निर्देश जारी किए थे. उसके बाद नगर निगम हरकत में आया और इन नेताओं की प्रतिमाओं पर भी लाइटें लगाई गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details