हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

स्टेशनरी दुकानें खुलते ही राजधानी के बाजारों में उमड़े लोग, पुलिस ने करावाया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By

Published : Apr 16, 2020, 3:22 PM IST

ऑनलाइन पढ़ाई की जरूरतों को देखते हुए सरकार के निर्देशों के अनुसार गुरुवार को राजधानी शिमला में स्टेशनरी की दुकानें खोली गई. इस दौरान दुकानों में सुबह से ही अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिली. हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद रही और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाया.

Stationery shops open in Shimla
शिमला में सरकारी निर्देशों के अनुसार शिमला में खोली गई स्टेशनरी दुकानें.

शिमला: राजधानी में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानों में लोगों की भीड़ जुटने लगती है. ऑनलाइन पढ़ाई की जरूरतों को देखते हुए गुरुवार को स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई है, जिसके चलते सुबह से ही दुकानों में लोगों की कतारें लगी रहीं. छात्र और अभिभावकों ने दुकानों से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आवश्यक सामान खरीदा.

गौर हो कि प्रशासन की ओर से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीदने को लेकर हफ्ते में दो दिन, सोमवार और गुरुवार को स्टेशनरी की दुकानें खोलने की परमिशन दी गई है. ये पहला मौका था जब कर्फ्यू के दौरान राजधानी में किताबों की दुकानें खोली गई और ऐसे में लोगों की भीड़ उमड़ना भी लाजमी था. दुकानों पर सुबह ही लंबी कतारें लग गई थी. हालांकि शिमला पुलिस भी इसे लेकर चाक चौबस दिखी.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला पुलिस मौके पर पहरेदारी कर रही है और लाउडस्पीकर से लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रही है. पुलिस बार-बार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दे रही है. हालांकि शिमला के लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति काफी सजग दिखे और दुकानदारों द्वारा लगाए गए गोलों में ही खड़े होकर अपनी बारी का इंताजर किया.

ये भी पढ़ें:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बड़ा हादसा, केमिकल टैंक में हुए धमाके से 1 की मौत 5 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details