शिमला: राजधानी में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानों में लोगों की भीड़ जुटने लगती है. ऑनलाइन पढ़ाई की जरूरतों को देखते हुए गुरुवार को स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई है, जिसके चलते सुबह से ही दुकानों में लोगों की कतारें लगी रहीं. छात्र और अभिभावकों ने दुकानों से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आवश्यक सामान खरीदा.
गौर हो कि प्रशासन की ओर से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीदने को लेकर हफ्ते में दो दिन, सोमवार और गुरुवार को स्टेशनरी की दुकानें खोलने की परमिशन दी गई है. ये पहला मौका था जब कर्फ्यू के दौरान राजधानी में किताबों की दुकानें खोली गई और ऐसे में लोगों की भीड़ उमड़ना भी लाजमी था. दुकानों पर सुबह ही लंबी कतारें लग गई थी. हालांकि शिमला पुलिस भी इसे लेकर चाक चौबस दिखी.