शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक संकट से उभरने के लिए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों से सलाह लेने की नसीहत दी है. विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में अनुभव की कमी है.
सुबह सरकार फैसला लेती है तो शाम तक उसी फैसले को वापस ले लेती है. सरकार में अधिकारी हावी हैं. जबकि प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अर्थव्यवस्था भी संकट के दौर से गुजर रही है. मुख्यमंत्री जयराम को चाहिए कि वे राजनीति से ऊपर उठ कर तीनों अनुभवी नेता वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार से बात करें.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विपक्ष को राजनीति न करने की नसीहत दे रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री खुद राजनीति कर रहे हैं. सीएम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के विधायकों के साथ एक बार भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात तक नहीं की है. इससे जाहिर है कि मुख्यमंत्री पार्टी लाइन पर ही काम कर रहे हैं. जबकि ऐसे संकट के समय मुख्यमंत्री को किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए.