हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: हर्षोल्लास से मनाया गया हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व का स्वर्ण जयंती समारोह - कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

आज हिमाचल को अलग राज्य बने 50 साल पूरे हो चुके हैं. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्ज मिला था. राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से इस समारोह में शामिल हुए.

Statehood day
पूर्ण राज्यत्व का स्वर्ण जयंती समारोह

By

Published : Jan 25, 2021, 8:35 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज पर आयोजित किया गया जबकि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से इस समारोह में शामिल हुए.

राज्यपाल ने की देवभूमि की तारीफ

इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस छोटे पहाड़ी राज्य ने 50 वर्षों की यात्रा में उल्लेखनीय विकास किया है. समर्पित नेतृत्व, मजबूत इच्छाशक्ति और प्रदेश के लोगों की कड़ी मेहनत से विकास के कई आयाम स्थापित हुए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, सामाजिक सुरक्षा और जनजातीय कल्याण को प्राथमिकता प्रदान कर हिमाचल प्रदेश सामाजिक-आर्थिक लक्ष्यों को हासिल कर देश का आदर्श राज्य बनकर उभरा है.

दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देव भूमि और वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है. प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा से लेकर कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे जांबाजों ने अपनी वीरता और सर्वाेच्च बलिदान से राष्ट्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार की लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के सफल कार्यान्वयन करने के लिए बधाई दी.

'प्रदेश के मेहनती लोगों ने चुनौतियों को अवसरों में बदला '

जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के लोग भाग्यशाली हैं कि वे इस ऐतिहासिक समारोह के साक्षी बने हैं. हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा अत्यन्त कठिन रही लेकिन समय-समय पर मिले मजबूत नेतृत्व व प्रदेश के मेहनती लोगों ने चुनौतियों को अवसरों में बदला और विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास किया.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 6 चिकित्सा महाविद्यालय, एक एम्स, पीजीआई सेटेलाइट केन्द्र और सुपर स्पेशिलियटी अस्पताल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर प्रदेश को विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा दिया है और उनकी विशेष रूचि और उदारता के कारण ही अटल टनल का कार्य पूर्ण हुआ. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का सबसे अधिक विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है.

कार्यक्रम में अटल टनल की चर्चा

अटल टनल की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि अटल ने दूर की सोचते हुए ‘अटल टनल' का शिलान्यास किया था. बाद में जब वे एक बार मनाली आये थे तो उन्होंने कहा था कि अटल टनल के शिलान्यास का पत्थर उनके दिल पर पत्थर के रूप में गड़ा हुआ है. हम सबने कहा था कि अटल टनल तैयार होगा. कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों तक अटल टनल पूरा नहीं हो पाया लेकिन जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने द्रुत गति से इस कार्य को आगे बढ़ाया और अटल टनल का शुभारंभ भी हुआ.यह हमारी सहूलियत के साथ-साथ देश की सुरक्षा के लिए भी उपयोगी है. ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने दोबारा हिमाचल प्रदेश को स्पेशल कैटेगरी के तहत आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराया.

उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान केवल 4,000 करोड़ रुपये मिले थे जबकि मोदी सरकार के दौरान 14वें वित्त आयोग में प्रदेश को लगभग साढ़े 18 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. 15वें वित्त आयोग में भी हमने अपनी बातें रखी हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष आशीर्वाद जिस तरह हिमाचल प्रदेश की जनता पर बना रहा है और इस देवभूमि से उनका जो विशेष स्नेह रहा है, उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास की नित नई कहानियां लिखता रहेगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को इस ऐतिहासिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों के योगदान की सराहना की जिन्होंने इस पहाड़ी राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और विभिन्न चुनौतियों के बावजूद प्रदेश को भारत सरकार और विभिन्न ऐजेंसियों द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों के अनुरूप देश का अग्रणी राज्य बनाने में सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह यहां के ईमानदार और मेहनती लोगों के कारण संभव हो सका है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश ने अपनी विकास यात्रा लगभग शून्य से आरम्भ की और पिछले 50 वर्षों में हासिल उपलब्धियां न केवल पहाड़ी राज्यों बल्कि देश के अन्य बड़े राज्यों के लिए भी आदर्श हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश को भारत का 18वां राज्य घोषित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी और प्रदेश के विकास की मजबूत नींव रखने के लिए डाॅ. वाई.एस. परमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.

'हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज'

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रदेश के प्रति विशेष उदारता दिखाते हुए हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज दिया ताकि इसे देश का औद्योगिक हब बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वाजपेयी की ही सोच थी जिससे ग्रामीण हिमाचल को सड़क सुविधा सुनिश्चित हो सकी. प्रदेश भाग्यशाली है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राज्य की विकासात्मक आवश्यकताओं को हमेशा प्राथमिकता दी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह को वर्ष भर 51 कार्यक्रम आयोजित कर शानदार तरीके से मनाएगा. इससे प्रदेश के 50 वर्षों की विकास यात्रा में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी. सरकार राज्य के उन लोगों को भी सम्मानित करेगी जिन्होंने प्रदेश के विकास, खेल, संस्कृति, कला और समाज सेवा आदि क्षेत्रों में राज्य को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा, हिमाचल को देश का सर्वाधिक विकसित राज्य बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी ने वैश्विक अर्थ-व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे हमारा देश व राज्य भी अछूता नहीं रहा है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व से आज हमने महामारी को फैलने से रोकने में सफलता हासिल की है और दो कोरोना वैक्सीन भी तैयार कर ली है.

प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1,90,500 रुपये से अधिक हो गई है. यहां 4118 स्वास्थ्य संस्थान कार्यशील हैं जिनकी संख्या 1970-71 में मात्र 587 थी। केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे लोगों के लिए राज्य सरकार ने हिमकेयर योजना आरम्भ की है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार के पांच सदस्यों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है. वर्तमान में इस योजना के अन्तर्गत 4.63 लाख परिवारों को पंजीकृत किया जा चुका है और 1.33 लाख लोगों ने अपने उपचार के लिए 131.33 करोड़ रुपये की कैशलैस वित्तीय सहायता प्राप्त की है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत 2611 इकाइयों को स्वीकृति दी गई है. अभी तक 69.70 करोड़ रुपय की सब्सिडी प्रदान कर 1172 इकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं जिनमें 3866 लोगों को रोजगार मिला है. प्रदेश सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई राहें, नई मंजिलें योजना आरम्भ की हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 37,808 किलोमीटर लम्बी सड़कें, 2226 पुल हैं और 10508 गावों को सड़क सुविधा प्रदान की जा चुकी है.

2019 में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नवंबर, 2019 में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जिसमें 96720.88 करोड़ रुपये निवेश के 703 एमओयू हस्ताक्षतिर किए गए. उन्होंने कहा कि 13,500 करोड़ रुपये की 236 परियोजनाओं का पहली ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया जा चुका है. राज्य ने बल्क ड्रग फार्मा हब के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं जिससे राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त होगा और राज्य को लगभग 70 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर मिलेगा.

अनुराग ठाकुर ने की सीएम जयराम की तारीफ

अनुराग ठाकुर ने भी प्रदेशवासियों को स्वर्ण जयंती की बधाई दी. उन्होंने हिमाचल को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा प्रदान करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश के विकास की ठोस नींव रखने के लिए उन्होंने डाॅ. वाई.एस. परमार के योगदान को भी स्मरण किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में हिमाचल आज विकास और खुशहाली की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने प्रदेशवासियों से समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि हिमाचल को आगामी 25 वर्षों में देश का सर्वाधिक विकसित राज्य बनाया जा सके.
ये भीपढ़ें:हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं 28 रियासतों के राजाओं की चली

ABOUT THE AUTHOR

...view details