शिमलाःहिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को सरकार ने 31 मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुली रखी जा रही है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कारोबारी न खुश है और बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने प्रदेश व्यापार मंडल के साथ जिला के व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओकओवर पहुंचे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पंजाब व हरियाणा के तर्ज पर सभी दुकानों को खोलने और दुकानदारों को राहत पैकेज देने की मांग की. वहीं, मुख्यमंत्री ने व्यापारमंडल को एक जून से दुकानें खोलने की अनुमति देने का आश्वासन दिया.
बाजारों को खोलने और छोटे व्यापारियों के लिए राहत पैकेज देने की मांग
प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू से व्यापारी वर्ग काफी परेशान है. पिछले 20 दिनों से कारोबार पूरी तरह से ठप है और दुकानदारों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रतिनिधिमंडल मिला और मुख्यमंत्री के समक्ष बाजारों को खोलने और छोटे व्यापारियों के लिए राहत पैकेज देने के साथ ही बिजली पानी और कूड़ा के बिलों में भी राहत देने की मांग की गई. साथ ही ऑनलाइन बिजनेस पर भी रोक लगाने की मांग की गई.
पड़ोसी राज्य की तर्ज पर दुकानें खोलने की करें व्यवस्था