शिमला: मंगलवार को प्रदेश राज्य तकनीकी कर्मचारी संघ (State Technical Employees Union) ने कालीबाड़ी हॉल (Kalibari Hall) में बैठक कर अहम मुद्दों पर बात की. प्रदेशाध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर (State President Dooni Chand Thakur) ने बताया विद्युत बोर्ड प्रबंधक (Electricity Board) मांगों को लागू नहीं करेगा तो बुधवार से तकनीकी कर्मचारी काले बिल्ले (black badges) लगा कर 7 दिनों तक काम करेंगे. वहीं, 2 अगस्त को प्रदेश पदाधिकारी विद्युत मुख्यालय में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह भी 21 जनवरी 2019 को की गई घोषणाओं को लागू किया जाए. इसके लिए सर्विस कमेटी (service committee) की बैठक करने के आदेश दिया जाए, ताकि वित्त सचिव भी शामिल हो सके. उनको भी निर्देश दिया जाए कि वह भी बैठक में सहयोग करें.