शिमला:हिमाचल प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, राज्य कर एवं एक्साइज डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से बिना वैध दस्तावेज के 2.17 करोड़ रुपये के आभूषण पकड़े हैं. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. युनुस ने बताया कि जिला शिमला और सोलन की टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह नाके लगा कर बिना वैध दस्तावेज सोने के आभूषण पकड़े हैं. इसमें शिमला की टीम ने 1.33 करोड़ रुपये और सोलन की टीम ने 84 लाख रुपये के आभूषण पकड़े. विभाग ने वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (जीएसटी एक्ट 2017) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 13 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है.
आयुक्त ने बताया कि विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 200 लीटर लाहन नष्ट की. 23 पेटियां अंग्रेजी और देसी शराब की जब्त की. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में मंडी जिला में 200 लीटर लाहन पकड़कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत नष्ट की गई. इसके अलावा ऊना जिला की टीम ने अवैध रूप से रखी गई 8 पेटियां अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की. वहीं, कुल्लू की टीम ने 3 अलग-अलग मामलों में 15 पेटियां अंग्रेजी और देसी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला. शिमला जिले की टीम ने भी संदिग्ध जगहों पर छापामारी करते हुए 25 बोतल अवैध शराब जब्त की.