हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 379 पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन - हिमाचल सरकारी नौकरी 2021

बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने नौकरियों का पिटारा खोला है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में स्टाफ नर्स के 90 पद, फार्मासिस्ट एलोपैथी के 100 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 23 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 29 पद, फायरमैन के 43 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में एलटी के 9 पद भी शामिल हैं.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग

By

Published : Apr 8, 2021, 8:24 PM IST

शिमला: बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने नौकरियों का पिटारा खोला है. इस बार आयोग ने 379 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इन पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल से 9 मई 2021 तक भरे जा सकते हैं.

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 23 पद

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में स्टाफ नर्स के 90 पद, फार्मासिस्ट एलोपैथी के 100 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 23 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 29 पद, फायरमैन के 43 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में एलटी के 9 पद भी शामिल हैं. चयन प्रक्रिया के तहत 85 नम्बरों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 170 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा दो घंटे की होगी.

पढ़ें:शिमला: HPU ने M.Ed में प्रवेश के लिए जारी किया काउंसलिंग शेड्यूल

पढ़ें:12 हजार स्ट्रीट लाइटों से जगमगा रही पहाड़ों की रानी, 80 फीसदी से ज्यादा इलाका किया गया कवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details