शिमलाः ऐतिहासिक रिज मैदान पर ब्रिटिश कालीन समय में बनी लाइब्रेरी जिसे आज राज्य पुस्तकालय के नाम से जाना जाता है, ऐतिहासिक रिज मैदान की पहचान है. अब इस भवन से इसकी यह पहचान छिनने वाली है और इस पुस्तकालय को यहां से शिफ्ट कर कैनेडी चौक पर बनाए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय के नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
शिफ्ट होने के बाद यही नया पुस्तकालय राज्य पुस्तकालय के नाम से जाना जाएगा और रिज मैदान जहां स्थित ऐतिहासिक भवन में राज्य पुस्तकालय अभी तक चल रहा था उससे उसकी है पहचान छिन जाएगी. रिज मैदान पर चर्च के समीप इस ऐतिहासिक भवन का निर्माण 1860 में ब्रिटिश कालीन समय में किया गया था. खास बात यह है कि अंग्रेजों ने भी इस भवन का निर्माण पुस्तकालय के लिए ही किया था.
इस पुस्तकालय को अंग्रेजों ने इसी लिए बनाया था ताकि शहर के बीचोंबीच लोगों को एक ऐसा स्थान मिल सके जहां वह आकर पढ़ सकें. आजादी के बाद भी इस भवन की इस पहचान को कायम रखते हुए इसमें पुस्तकालय चलाया गया, लेकिन अब इस भवन की हालत खस्ता हो चुकी है. हालांकि अभी इसे शिफ्ट करने का काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल्दी यहां से किताबों को निकाल कर उन्हें नए पुस्तकालय में शिफ्ट किया जाएगा. भवन के अंदर भी जगह-जगह से पानी का रिसाव होता है तो वहीं क़ई जगह दरारें भी इस भवन में आ चुकी है. ऐसे में अब जब इस भवन को खाली किया जा रहा है तो इसकी हालत में सुधार के लिए कार्य किया जाना जरूरी है.