शिमलाः शिक्षक दिवस पर राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन शिमला पीटरहॉफ में किया गया. राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिक्षकों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की तो वहीं शिक्षा मंत्री, प्रधान शिक्षा सचिव सहित शिक्षा विभाग के निदेशकों के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में 12 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें वर्ष 2018 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक सुनील धीमान को भी राज्यस्तरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इन शिक्षकों को मिला राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान
राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदरू जिला हमीरपुर के रजनीश कुमार
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट सोलन के सत्यपाल सिंह
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समर हिल शिमला के संतोष कुमार चौहान डीपीई
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार सोलन के पीजीटी शिक्षक नंद किशोर
- राजकीय प्राथमिक पाठशाला नेरी ऊना के जेबीटी शिक्षक सितेंद्र कुमार मिन्हास
- राजकीय प्राथमिक पाठशाला खाटरी जिला कांगड़ा के जेबीटी शिक्षक विजय कुमार पुरी
- राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मियूंता जिला सिरमौर के नारायण दत्त जेबीटी टीचर
- राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद जिला बिलासपुर के जेबीटी शिक्षक आशाराम
- राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहरु जिला शिमला के जेबीटी शिक्षक प्रदीप मुखिया
- राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुंडला जिला चंबा के जेबीटी शिक्षक युद्धवीर
- राजकीय माध्यमिक पाठशाला सिराज जिला मंडी के टीजीटी नॉनमेडिकल विषय के शिक्षक नरेश कुमार
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमांद जिला मंडी के टीजीटी शिक्षक नेत्र सिंह