हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 फरवरी को होगा राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति अधिवेशन, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे शामिल - डॉ. अंबेडकर सर्व हिमाचल विकास सभा

संविधान में कमजोर वर्गों के लिए एक राज्यस्तरीय अनुसूचित जाति अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन डॉ. अंबेडकर सर्व हिमाचल विकास सभा की ओर से अन्य अनुसूचित जाति , जनजाति संस्थाओं के सहयोग से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा.

State level scheduled  sessio
1 फरवरी को होगा राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति अधिवेशन

By

Published : Jan 25, 2020, 4:07 PM IST

शिमला: संविधान में कमजोर वर्गों के लिए एक राज्यस्तरीय अनुसूचित जाति अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन डॉ. अंबेडकर सर्व हिमाचल विकास सभा की ओर से अन्य अनुसूचित जाति, जनजाति संस्थाओं के सहयोग से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा.

इस अधिवेशन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. अधिवेशन में संविधान में कमजोर वर्गों के लिए विशेष प्रावधान, संविधान के तहत निर्मित अधिनियमों, नियमों, योजनाओं व प्रशासनिक व्यवस्थाओं के कार्यान्वन की स्थिति पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद जो भी निष्कर्ष प्राप्त होंगे उन निष्कर्षों पर आगे की युक्ति बनाई जाएगी. अधिवेशन में बुद्धिजीवी , सामाजिक कार्यकर्ता, युवावर्ग व आम लोग भाग लेंगे.

वीडियो.

डॉ. अंबेडकर सर्व हिमाचल विकास सभा के अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि इस आयोजन में प्रो. राम शंकर कठेरिया, अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. प्रो. सिकंदर कुमार कुलपति हिमाचल प्रदेश अधिवेशन में प्रतिष्ठित अतिथि होंगें.

ये भी पढे़ं: सैनिक सम्मान के साथ सूबेदार रविकांत का अंतिम संस्कार, 17 डोगरा रेजिमेंट में थे तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details