शिमला: संविधान में कमजोर वर्गों के लिए एक राज्यस्तरीय अनुसूचित जाति अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन डॉ. अंबेडकर सर्व हिमाचल विकास सभा की ओर से अन्य अनुसूचित जाति, जनजाति संस्थाओं के सहयोग से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा.
इस अधिवेशन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. अधिवेशन में संविधान में कमजोर वर्गों के लिए विशेष प्रावधान, संविधान के तहत निर्मित अधिनियमों, नियमों, योजनाओं व प्रशासनिक व्यवस्थाओं के कार्यान्वन की स्थिति पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद जो भी निष्कर्ष प्राप्त होंगे उन निष्कर्षों पर आगे की युक्ति बनाई जाएगी. अधिवेशन में बुद्धिजीवी , सामाजिक कार्यकर्ता, युवावर्ग व आम लोग भाग लेंगे.