हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

71वां गणतंत्र दिवस पर शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा - शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस समारोह में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर 23 टुकड़ियों की भव्य परेड ने देशभक्ति का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया.

71st Republic Day
71वां गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:07 AM IST

शिमला:71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वाजरोहण के साथ किया. इसके बाद राज्यपाल ने मार्च पास्ट की सलामी ली.

परेड की अगुवाई कैप्टन निखिल चिकारा ने की. इसके बाद टुकड़ियां राज्यपाल को सलामी देती हुई आगे बढ़ी. इस परेड में सेना, हिमाचल पुलिस बल, उत्तराखंड पुलिस बल, सहस्त्र बल, होमगार्ड, स्काउट्स एंड गाइड, एनसीसी, एनएसएस, आर्मी बैंड, पुलिस बैंड, डॉग स्क्वॉड के साथ ही डाक कर्मी पहली बार परेड का हिस्सा बने. इस परेड में कुल 23 टुकड़ियां शमिल हुईं.

वीडियो रिपोर्ट.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी धर्म, जातपात को दरकिनार करते हुए सभी भारतीयों को सशक्त भारत के निर्माण के लिए अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. राज्यपाल ने प्रदेश के युवाओं से नशे को छोड़कर विकास में सहयोग करने की अपील भी की.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी देश ओर प्रदेशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल हिमाचल ने अपना 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया है. स्टेट हुड के 50 वर्ष पूरे होना खुशी की बात है. इस अवसर पर वर्ष भर कार्यक्रम किए जाएंगे. हिमाचल कहां पहुंचा और इसमें किन लोगों का योगदान रहा है, इन सारी बातों का समावेश कार्यक्रम में होगा जिसके लिए एक योजना बनाई गई है.

इस मौके पर अलग-अलग विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई. झांकियों में विभिन्न विभागों में चलाई जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया गया. झांकियों में सेना, भाषा एंव संस्कृति विभाग, राइजिंग हिमाचल, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, पर्यटन, उद्योग, नगर निगम, कृषि, पशुपालन, सहित कुल 16 विभागों ने अपनी सुंदर झांकिया प्रदर्शित की.

झांकी में मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर और शिमला के दलों ने हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिली. कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्यस्थान और पंजाब से सांस्कृतिक दलों को प्रस्तुतियां देने के लिए बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें: 71वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details