रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में शुक्रवार को पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से कई टीमें यहां पहुंच चुकी हैं. इस इवेंट में नेशनल लेवल के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.
रामपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, कई नेशनल लेवल खिलाड़ी होंगे शामिल - राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
रामपुर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. प्रदेश भर से कई टीमें रामपुर पहुंच चुकी है. इस प्रतियोगिता में नेशनल लेवल के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.
कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा ने बताया कि खेलों के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश काफी आगे बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि रामपुर में खिलाड़ियों के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसजेवीएनएल के महाप्रबंधक रवि चन्द्र नेगी करेंगे. सुभाष रांझा ने कहा कि यह प्रतियोगिता रामपुर बुशहर के लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें: 25 दिन शिकार नहीं किया तो होगा लाइसेंस रद्द, मत्स्य विभाग ने मछुआरों को जारी किया आदेश