हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, CM जयराम ठाकुर कर सकते हैं बड़ा ऐलान - Full statehood to Himachal Pradesh

राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह (State level Himachal Day) इस बार चंबा जिले में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनावी साल को देखते हुए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. राज्य सरकार ने हिमाचल दिवस के समारोहों को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है.

State level Himachal Day celebrations will be held in Chamba.
चंबा में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह.

By

Published : Apr 11, 2022, 6:02 PM IST

शिमला: राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह (State level Himachal Day) इस बार चंबा जिले में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनावी साल को देखते हुए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. राज्य सरकार ने हिमाचल दिवस के समारोहों को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा शहर के चौगान मैदान (Chaugan Maidan of Chamba) में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया भी मुख्यमंत्री के साथ समारोह में मौजूद रहेंगे. सोमवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज किन्नौर के रिकांगपिओ, जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर मंडी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी धर्मशाला, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा केलांग, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर हमीरपुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सोलन, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी नाहन, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बिलासपुर में आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल 1948 में 30 से अधिक छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ था. उसके बाद 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा (Full statehood to Himachal Pradesh) दिया गया था. हर साल राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान करते हैं. इस बार कर्मचारियों की अधिकांश मांगें पूरी की गई हैं. हिमाचल दिवस पर भी मुख्यमंत्री कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:2 बिस्वा भूमि की मांग को लेकर डीसी कार्यालय कुल्लू पहुंचे भूमिहीन, की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details