हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Day 2023: काजा में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, CM सुक्खू होंगे शामिल - हिमाचल दिवस समारोह काजा में होगा

इस बार 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस जिला लाहौल स्पीति के काजा में मनाया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता सीएम सुक्खू करेंगे. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Day 2023)

Himachal Day 2023
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो).

By

Published : Apr 3, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 3:43 PM IST

शिमला: इस बार राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह काजा में होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 15 अप्रैल को लाहौल-स्पिति जिले के काजा में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया चंबा में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री जिला सिरमौर के नाहन में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल जिला हमीरपुर में, कृषि मंत्री चंद्र कुमार जिला कांगड़ा के धर्मशाला में हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान जिला ऊना में, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी जिला बिलासपुर में, Education Minister रोहित ठाकुर जिला शिमला में, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह जिला सोलन में, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला मंडी में, CPS सुंदर सिंह ठाकुर जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में और CPS संजय अवस्थी जिला कुल्लू में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ जिला शिमला में, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ जिला सोलन में, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल और किशोरी लाल कृषि मंत्री चंद्र कुमार के साथ जिला कांगड़ा के धर्मशाला में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

कुछ लोगों होते हैं हिमाचल दिवस को लेकर कन्फ्यूज:बता दें किहिमाचल दिवस 15 अप्रैल को मनाया जाता है, इस दिन 1948 में हिमाचल प्रदेश को भारत के एक प्रांत के रूप में बनाया गया था. वहीं, 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी, 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया था. भारत के स्वतंत्रता होने के बाद इस क्षेत्र की 30 पहाड़ी रियासतों को एकजुट करके 15 अप्रैल, 1948 को हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना की गई थी.

Read Also-CM के जिले का DC बनना चुनौती नहीं बल्कि अवसर, जन सहभागिता से विकास करेंगे सुनिश्चित: हेमराज बैरवा

Read Also-सोलन के देहूंघाट में बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Read Also-हमीरपुर में पूर्व सैनिकों का हल्ला बोल, पेंशन में कटौती पर विरोध जताकर सौंपा ज्ञापन

Last Updated : Apr 3, 2023, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details