शिमला: योग अब मात्र स्वास्थ्य को लाभ देने में ही मददगार नहीं होगा. बल्कि अब योग के साधक और योग की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए रोजगार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाने का अवसर भी होगा. पहली बार योग को देश मे योगासन खेल का दर्जा दिया गया है जिससे अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली योगासन खेल प्रतियोगिताओं में हिमाचल के युवा अपना दमखम दिखा सकेंगे. इसकी शुरूआत भी हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की ओर से की जा रही है.
मार्च में होगी राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता
हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. इस उद्देश्य से मार्च में राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसके विजेता 24 से 26 मार्च तक राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे. शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के संरक्षक एवं चेयरमैन जीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि योगासन खेल संघ युवाओं के लिए योग के माध्यम से रोजगार दिलवाने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि जीडी शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हैं. उन्होंने कहा कि योगासन को विगत दिसंबर में केंद्र सरकार की ओर से खेल के रूप में मान्यता प्रदान की गई है. इसके बाद इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ गए हैं. जीडी शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय योगासन खेल संघ से संबद्ध हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ प्रदेश में योग को बढ़ावा देने और योग में रोजगार सृजन को लेकर कार्य करेगा. इसके लिए संस्था की ओर से पहले शुरूआत राज्यस्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता करवा कर की जा रही है. यह प्रतियोगिता आगामी मार्च में आयोजित की जाएगी जिसके लिए प्रतिभागियों को 6 वर्गों में बांटा गया है.
180 खिलाड़ियों का होगा चयन
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को किन्हीं पांच आसनों के प्रदर्शन का एक 3 मिनट का वीडियो लिंक पर उपलब्ध करवाना होगा. हर आसन में स्थिरता 10 सेकंड के अनिवार्य रहेगी. लिंक पर पंजीकरण वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी रहेगी. वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड करके उससे वीडियो का लिंक पंजीकरण लिंक पर अपलोड करना होगा. 6 मार्च तक निर्णायकों की ओर से प्रदेश पात्रता राउंड का निर्णय किया जाएगा जिसमें 30 छात्राएं ओर 30 छात्र हर वर्ग से लिए जाएंगे. इस प्रकार 180 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो 7 मार्च से आराम होने वाले क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रदर्शन करेंगे.