शिमला:हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस से पदमुक्त किए गए पदाधिकरियों को परफॉर्मेंस के आधार पर पद वापस दिया जाएगा. वहीं, जो लंबे समय से युवा कांग्रेस में सक्रिय नहीं हैं उन्हें संगठन से निष्कासित किया जाएगा. बीते दिन युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी द्वारा उनका पक्ष सुना गया और शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने बैठक की और कहा कि रविवार को पदयुक्त किए गए पदाधिकारियों को पद वापस दिए जा सकते हैं. 112 में से करीब 60 से 70 पदाधिकारियों को ही दोबारा संगठन में पदभार मिलेगा. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर सहित जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष व कुछ अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.
युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इन्हें दोबारा पदभार देने के लिए शर्त रखी है. इसमें कहा गया है कि वह संगठन की मजबूती के लिए क्या कार्य करेंगे. सभी पदाधिकारियों को एडवांस में एक महीने का प्लान तैयार कर के देना होगा. पार्टी शीर्ष नेतृत्व खुद इनके कार्यों की समीक्षा करेगा. यदि इनकी परफॉमेंस ठीक नहीं रहती तो दोबारा इन पर कार्रवाई हो सकती है.
कारणों को दी मंजूरी:युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने कहा कि कुछ कारण वाजिब पाए गए हैं. इन्हें वेरिफाई किया गया है. जिन्होंने नोटिस का जवाब दिया और जो बैठक में उपस्थित रहे उन्हें दोबारा पदभार दे दिया जाएगा. जिन्होंने ना नोटिस का जवाब दिया न ही वह बैठक में आए उन्हें निष्कासित किया जाएगा. रविवार को इसकी अधिकारिक सूची जारी कर दी जाएगी.