शिमला:हिमाचल में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने और एक्टिव केस की संख्या कम करने के प्रयास के साथ ही सरकार अब पोस्ट कोविड केयर की तरफ भी जोर देगी. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से हिमाचल में कोरोना संक्रमण और इसके विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने में आसानी होगी.
प्रदेश में इस समय कोरोना को मात देने वालों की संख्या सवा लाख होने वाली है. वहीं, अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से हिमाचल में 1,24,434 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पोस्ट रिकवरी के समय में लोगों को शरीर में दर्द, थकान, गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें देखने को मिली हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने पोस्ट कोविड फॉलोअप प्रोटोकॉल जारी किया है. यह कवायद प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार की जा रही है.
स्वस्थ होने के बाद बरती जा रही लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमण का शिकार हुए लोगों को स्वस्थ होने के बाद भी मास्क का उचित प्रयोग करना जरूरी है. हाथों और मुंह की स्वच्छता के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. देखा गया है कि कोरोना से स्वस्थ होने और फिर वैक्सीनेशन के बाद कई लोग लापरवाह हो रहे हैं.
आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह
कोरोना से स्वस्थ होने या फिर वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. इसके अलावा दिन भर में गुनगुना पानी पीने की सलाह दी गई है. साथ ही ऐसी दवाओं का प्रयोग किया जाना चाहिए, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हो. इसके लिए व्यक्ति आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की सलाह भी ले सकता है.