शिमला:हिमाचल सरकार ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 200 नए मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति की है. बुधवार को सरकार ने इन डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी कर 3 दिन में ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि हर जिले में मरीजों की संख्या के हिसाब से डॉक्टर दिए गए हैं. इनकी तैनाती से प्रदेश में काफी हद तक विशेषज्ञों की कमी दूर होगी और लोगों को घर के नजदीक बेहतर उपचार मिलेगा. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, टांडा और नाहन मेडिकल कॉलेजों में भी इन डॉक्टरों की तैनाती की गई है.