हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश को मिले 200 नए डॉक्टर, सरकार ने जारी की अधिसूचना - स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने धर्मशाला शीतकालीन सत्र में 200 डॉक्टरों की तैनाती की बात कही थी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक डॉक्टर की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5 से 6 डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है, ताकि मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज न आना पड़े.

हिमाचल प्रदेश को मिले 200 नए डॉक्टर, Himachal Pradesh gets 200 new doctors
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jan 22, 2020, 10:58 PM IST

शिमला:हिमाचल सरकार ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 200 नए मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति की है. बुधवार को सरकार ने इन डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी कर 3 दिन में ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि हर जिले में मरीजों की संख्या के हिसाब से डॉक्टर दिए गए हैं. इनकी तैनाती से प्रदेश में काफी हद तक विशेषज्ञों की कमी दूर होगी और लोगों को घर के नजदीक बेहतर उपचार मिलेगा. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, टांडा और नाहन मेडिकल कॉलेजों में भी इन डॉक्टरों की तैनाती की गई है.

गौर रहे कि स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने धर्मशाला शीतकालीन सत्र में 200 डॉक्टरों की तैनाती की बात कही थी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक डॉक्टर की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5 से 6 डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है ताकि मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज न आना पड़े.

ये भी पढ़ें- सरकार ने बागवानों को दिया झटका, सेब सहित गुठलीदार फलों के पौधों के बढ़ाए दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details