शिमला:भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा और शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के उपरांत मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारियों का विस्तार किया है. साथ ही प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा भी की है.
प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा के अनुसार विपन नैहरिया कांगड़ा और श्रीमती अनिता शाशनी कुल्लू को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार श्रीमती सनम पालमो किन्नौर को प्रदेश सचिव, संदीप चैधरी सोलन को प्रदेश मीडिया प्रभारी, पवन बीटन ऊना, राजेन्द्र कुमार चम्बा, श्याम नलवा लाहौल स्पिति, धर्मपाल बिलासपुर और नरेन्द्र टंडन चंबा को सह-मीडया प्रभारी बनाया गया है.
सर्वचंद गलोटिया कांगड़ा को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. सतपाल चंबा, दोरजे नामज्ञाल लाहौल स्पिति, राजकुमार चंबा, रमेश जरियाल कांगड़ा एवं संजीव कुमार लाहौल स्पीति को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है और अंग्रेज कपूर शिमला को प्रदेश कार्यालय सचिव बनाया गया है.
वहीं, विपन कुमार को जिला हमीरपुर का जिलाध्यक्ष और रमेश नेगी को जिला शिमला का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदेश कार्यकारिणी में खेमराज एवं राजकुमार दून, तारा सिंह, गुरूबक्श चैधरी व पवन कुमार (पम्मी) नालागढ़, दीवान चंद श्री नैनादेवी जी, विनय नेगी एवं दलीप कुमार मनाली, तेजिंन छोग्यल एवं राकेश बोध कुल्लू, चरणजीत, गगन पटियाल व देव दत शर्मा भरमौर, मान चंद एवं चमन लाल पांगी, विजय सिंह एवं तिलक राज भटियात, मनोज कुमार एवं गंगा राम नुरपूर, बाबू राम नेगी सोलन को सदस्य के तौर पर चुना गया है.
इसके अलावा बद्री विशाल एवं भूपेश कुमार कल्पा, धर्म सिंह एवं जितेन्द्र पाल पूह, रघुदास एवं अनुपमा कुमारी निचार, किशन कुमार एवं चरन दास उदयपुर, सुरजीत एवं संजय कुमार केलांग, संत सिंह यादव बल्ह, जयदेव एवं विजय वर्मा डलहौजी, मोहन लाल एवं दुनी चंद चुराह, गोपाल नेगी रामपुर, संजीव शर्मा जयसिंहपुर, सरवण भारद्वाज, सुरेन्द्र कपूर एवं ओमप्रकाश बैजनाथ, हेमराज डोगरा एवं राकेश वालिया पालमपुर, कबीर सिंह कपूर नगरोटा, प्रहलाद सिंह ज्वाली, दीप कुमार शाहपुर तथा सरदारी लाल इंदौरा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया है.
पढ़ें:हिमाचल के क्रांतिकारियों ने बजाया था स्वतंत्रता का बिगुल, राजशाही के खिलाफ छेड़ी थी जंग