शिमला: प्रदेश में होने वाले उप चुनावों को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस ने भी रणनीति तैयार कर ली है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल महिला कांग्रेस प्रभारी नीतू वर्मा मौजूद रही.
उपचुनाव को लेकर महिला कांग्रेस ने कसी कमर, शिमला में बनाई रणनीति - महिला कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई
बैठक में उप चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक ले जाने के निर्देश जारी किए गए. हिमाचल महिला कांग्रेस प्रभारी नीतू वर्मा ने कहा कि महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक ले जाने के निर्देश दिए गए है.
हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन के बाद ये पहली बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावा उप चुनावों को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है.