हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने लिए कई फैसले, कई पद भरने को मिली मंजूरी - himachal cabinet news

शनिवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसलों को स्वीकृति भी दी. वहीं, प्रदेश मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री द्वारा समय पर उठाए गए कदमों की सराहना भी की.

himachal cabinet meeting news
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने लिए कई फैंसले,

By

Published : Apr 18, 2020, 8:02 PM IST

शिमला: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सभी सरकारी कार्यक्रमों में फूलों का गुलदस्ता, शॉल और टोपी भेंट करने की परंपरा को बंद करने और सभी गैर सरकारी संस्थानों को भी इस निर्णय का पालन करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया. मंत्रिमंडल ने देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उठाए गए कदमों की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों के कारण आज देश की स्थिति अन्य विकसित देशों से बहेतर है.

प्रदेश मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री द्वारा समय पर उठाए गए कदमों और आम जनता से जहां हैं, वहीं बने रहने के आग्रह के लिए धन्यवाद किया. मंत्रिमंडल ने प्रदेश के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का भी कोविड-19 महामारी के विरूद्ध लड़ाई में तहेदिल से सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया.

मंत्रिमंडल ने लोगों से पीएम केयर फंड के लिए अंशदान देने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और अपनी सुरक्षा के लिए फेस कवर इस्तेमाल करने का आग्रह किया. मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार का प्रदेश को उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भी धन्यवाद किया.

उभरती हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए 50 हजार पीपीई किट्स, 10 हजार एन-95 मास्क, 10 लाख सर्जिकल मास्क, सुरक्षा उपकरणों का भंडार बनाए रखने के निर्देश दिए गए. इस दौरान यह जानकारी भी दी गई कि हॉटस्पॉट और अंतर्राज्यीय सीमा पर जांच के लिए पर्याप्त संख्या में रैपिड टेस्ट किट खरीदे जाएं.

मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और प्रदेश में इसके कार्यान्वयन की स्थिति पर प्रस्तुति भी दी गई. बता दें कि मंत्रिमंडल ने राज्य में मत्स्य गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने और मछुआरों के लिए विभिन्न विकासात्मक नीतियों और योजनाओं के सही कार्यान्वयन के लिए हिमाचल प्रदेश फिशरीज रूल्ज, 1979 को निरस्त कर नए हिमाचल प्रदेश फिशरीज रूल्ज, 2020 को स्वीकृति प्रदान की.

मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के देवठी में पशु औषधालय को पशु अस्पताल में तबदील करने और इस अस्पताल के लिए आवश्यक पदों को भरने की की अनुमति दी.

बता दें कि मंत्रिमंडल ने 11 मार्च, 2020 को अधिसूचित और उसके बाद 14 मार्च, 2020 को संशोधित हिमाचल प्रदेश ऐपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) रेगुलेशन-2020 को कार्योत्तर स्वीकृति दी. मंत्रिमंडल को कोविड-19 के कारण बनी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से उठाए गए विभिन्न निवारक उपायों के बारे में जानकारी दी.

प्रदेश कैबिनेट ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक मंडी के पलमोनरी मेडिसिन विभाग में सीधी भर्ती द्वारा ऐसिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद को भरने की सहमति भी प्रदान की

मंत्रिमंडल ने उन अनुबन्ध कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की अनुमति प्रदान की, जिन्होंने 31 मार्च, 2020 को तीन साल की नियमित सेवाएं पूरी कर ली हैं और जो 30 सितम्बर, 2020 तक तीन सील की नियमित सेवाएं पूरी करेंगे.

मंत्रिमंडल ने पात्र दैनिक वेतन भोगी/कंटीजेंट पेड इम्पलाईज को नियमित करने का फैसला भी लिया. जिन्होंने 31 मार्च, 2020 पांच साल की सेवाएं पूरी कर ली हैं और जो 30 सितम्बर, 2020 को पांच साल की सेवाएं पूरी कर लेंगे. मंत्रिमंडल ने सैनिक कल्याण विभाग में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियमित आधार पर निदेशक का एक पद भरने को सहमति प्रदान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details