शिमला: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 40 नेताओं को शामिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जेपी नड्डा, अमित शाह और नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे.
हरियाणा के चुनावी रण में उतरेंगे हिमाचल बीजेपी के बड़े चेहरे, CM जयराम भी करेंगे प्रचार - हिमाचल बीजेपी के बड़े चेहरे
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत पार्टी ने 40 नेताओं को शामिल किया है.
बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में हिमाचल बीजेपी से तीन बड़े चेहरे भी शामिल हैं. लिस्ट में बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम शामिल है.
आपको बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी ने यहां 75 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी इस मिशन को पूरा करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती ऐसे में बीजेपी के तमाम बड़े नेता हरियाणा के रण में चुनावी प्रचार के लिए उतरेंगे.