शिमला :आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों समेत नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर पीपीई किट दी गई. स्टाफ बिना किसी संकोच के पॉजिटिव मरीजों के पास जाकर इलाज कर सके इससे लिए विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
कोविड टीम में डॉक्टर नर्स ,सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं. सभी को पीपीई किट उपलब्ध कराए गए हैं. बता दें कि अस्पताल में दिनभर में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए अलग व्यवस्था की गई है.