शिमला:आईजीएमसी में अब तक स्टाफ के 474 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोग शामिल हैं. वर्तमान में स्टाफ के 45 लोग कोरोना संक्रमित चल रहे हैं जिनका उपचार जारी है.
स्टाफ भी हो रहा कोरोना संक्रमण का शिकार
आईजीएमसी में कुल 292 बेड हैं और 247 कोरोना के मरीज भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि जो स्टाफ के लोग कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं वह कम संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमित वैसे स्टाफ हो रहे हैं जो अन्य वार्डों और ओपीडी में काम कर रहे हैं. इन दिनों आईजीएमसी में 2000 से 2500 के करीब मरीज ओपीडी में अपना उपचार करवाने आ रहे हैं. ऐसे में इतने मरीजों का उपचार करते हुए डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ के लोगों को संक्रमित होने का ज्यादा खतरा रहता है. आईजीएमसी में कोरोना काल में भी ओपीडी चली रही है और ऑपरेशन भी हो ही रहे हैं. सिर्फ रूटीन के ऑपरेशन कम किए गए हैं.