हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में ट्रेनिंग के लिए पहुंचेंगे एसएसबी जवान, सभी को किया जाएगा क्वारंटाइन - हिमाचल की खबरें

बाहरी राज्यों से एसएसबी के जवान रामपुर के सराहन शाडाबाग में प्रशिक्षण के लिए आएंगे, जिनकी संख्या सैकड़ों में है. आईटीबीपी के अधिकारियों को जवानों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने को कहा गया है. अभी तक कुल 45 मामले रामपुर में आ चुके हैं.

एसडीएम सुरेंद्र मोहन
एसडीएम सुरेंद्र मोहन

By

Published : Jul 27, 2020, 2:28 PM IST

रामपुर/शिमला:उपमंडल रामपुर में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रामपुर में अब तक 45 मामले सामने आ चुके हैं. इनमे स्थानीय लोगों के साथ आईटीबीपी के जवान भी मौजूद हैं.

यह सभी आईटीबीपी ज्यूरी व सराहन बोंडा के हैं. 20 जवान ज्यूरी और पांच जवान सराहन बोंडा के हैं. वहीं, जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि अभी तक कुल 45 मामले रामपुर में आ चुके हैं. कुल 20 लोग रिकवर होकर अपने घर लौट चुके हैं. 25 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है

वीडियो रिपोर्ट

रामपुर में ही बनाए गए कोविड केयर सेंटर में इनका उपचार चल रहा है. आईटीबीपी के अधिकारियों को जवानों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने को कहा गया है. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि बाहरी राज्यों से एसएसबी के जवान रामपुर के सराहन शाडाबाग में प्रशिक्षण के लिए आएंगे, जिनकी संख्या सैकड़ों में है. एसएसबी के अधिकारियों को सभी जवानों को क्वरांटाइन करने के लिए कहा गया है, ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:सराहन स्थित ITBP की 19वीं बटालियन के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details