हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SSA ने तैयार किया 1100 करोड़ का बजट प्लान, प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में लगेगी मुहर - बजट समग्र शिक्षा

केंद्र की ओर से जो बजट समग्र शिक्षा को मिलता है उस बजट से प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नए प्रयासों के साथ ही और कर्मचारियों की सैलरी ओर छात्रों की वर्दी, किताबों सहित अन्य मदों पर खर्च किया जाता है.

ssa budget plan
SSA ने तैयार किया 1100 करोड़ का बजट प्लान

By

Published : Mar 12, 2020, 11:03 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में नई नई योजनाएं लाने के लिए एसएसए की ओर से अपना बजट प्लान तैयार कर लिया गया है. इस बार समग्र शिक्षा की ओर से 1100 करोड़ रुपए का बजट प्लान तैयार किया गया है, जिसे 24 मार्च को होने वाली प्रोजेक्ट बोर्ड की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा.

एसएसए की ओर से तैयार किए गए बजट प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्लान पर चर्चा की गई और इसे फाइनल किया गया. इस बार के बजट प्लान के लिए इस बार प्रपोजल जिला स्तर पर आए सुझावों पर तैयार किया है जिसके आधार पर 1100 करोड़ का प्रस्ताव समग्र शिक्षा की ओर से तैयार किया गया है.

वीडियो.

बजट के लिए जो प्लान समग्र शिक्षा की ओर से तैयार किया गया है उसके आधार पर प्रदेश के 80 सरकारी स्कूलों में नए वोकेशनल कोर्स शुरू करने के साथ ही 300 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी. इन सभी आगामी योजनाओं को देखते हुए ही यह प्लान समग्र शिक्षा की ओर से तैयार किया गया है.

समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि बजट प्लान में क्वालिटी एजुकेशन,टीचिंग,लर्निंग में सुधार के साथ ही स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ओर सुविधाएं देने के लिए, आईसीटी लैब बनाने के साथ ही स्मार्ट क्लासरूम बनाने के लिए भी बजट की मांग केंद्र सरकार से समग्र शिक्षा की ओर से की गई है. अब देखना यह है कि 24 मार्च को होने वाली बैठक में केंद्र सरकार की ओर से कितना बजट समग्र शिक्षा को मंजूर किया जाता है.

बता दें कि बीते वर्ष भी समग्र शिक्षा की ओर से 1100 करोड़ से अधिक का प्लान प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में मंजूरी के लिए रखा गया था लेकिन केंद्र की ओर से 443.18 करोड़ का बजट एसएसए को जारी किया गया है. इस बार बजट में कुछ एक नए प्लान बजट में रखें है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार बजट में बढ़ोतरी केंद्र की ओर से की जा सकती है.

ये भी पढे़ं:पुलिस लाइन सोलन में 'जंजीरों में जकड़ा' शहीद, रोते हुए बोले परिजन...अब सहन नहीं होता अपमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details