शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में नई नई योजनाएं लाने के लिए एसएसए की ओर से अपना बजट प्लान तैयार कर लिया गया है. इस बार समग्र शिक्षा की ओर से 1100 करोड़ रुपए का बजट प्लान तैयार किया गया है, जिसे 24 मार्च को होने वाली प्रोजेक्ट बोर्ड की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा.
एसएसए की ओर से तैयार किए गए बजट प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्लान पर चर्चा की गई और इसे फाइनल किया गया. इस बार के बजट प्लान के लिए इस बार प्रपोजल जिला स्तर पर आए सुझावों पर तैयार किया है जिसके आधार पर 1100 करोड़ का प्रस्ताव समग्र शिक्षा की ओर से तैयार किया गया है.
बजट के लिए जो प्लान समग्र शिक्षा की ओर से तैयार किया गया है उसके आधार पर प्रदेश के 80 सरकारी स्कूलों में नए वोकेशनल कोर्स शुरू करने के साथ ही 300 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी. इन सभी आगामी योजनाओं को देखते हुए ही यह प्लान समग्र शिक्षा की ओर से तैयार किया गया है.